खबर संसार, हल्द्वानी। हड़बड़ाहट और शादी में जल्द पहुंचने में 40 लाख का जेवर थैला स्टेशन पर छुटा! जी हा मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी के भाई अशोक जोशी का परिवार दिल्ली शादी में सम्मिलित होने को काठगोदाम रेलवे स्टेशन में आया और शाताब्दी ट्रेन में मय समान बैठ गया लेकिन जेवर से भरा थैला स्टेशन पर गलती से छोड़ गया।. याद आने पर आनन फानन में फोन घनघनाए और जीआरपी में रिपोर्ट करी। सीसीटीवी की मदद से फिलहाल बैग बरामद हो गया।
पाठकों को पूरा मामला बताए चले कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के भाई नैनीताल जिला निवासी अशोक जोशी अपना 40 लाख के गहनों से भरा बैग रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर चले गए। पता लगा तो वापस दौड़े और शिकायती पत्र दिया। इसके बाद जीआरपी ने 15-20 मिनट में ही बैग खोजकर उन्हें सूचना दी है। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
जीआरपी ने जेवर का थैला किया बरामद
जीआरपी के थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के भाई अशोक जोशी व उनकी पत्नी अनीता जोशी तल्लीताल नैनीताल निवासी हैं। गुरुवार को दोनों शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे। दोपहर में दंपती काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर कई बैग लेकर पहुंचे। कुली की मदद से बैग दंपति ने शताब्दी ट्रेन के कोच में रखवा दिए, लेकिन अनीता ने हाथ में पकड़े 40 लाख के गहने से भरा बैग भूलवश प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया। वापस लौटने पर उस स्थान से बैग गायब था, जहां पर वह बैठे थे।
दंपति ने फौरन इसकी शिकायत जीआरपी थाने में की और शीघ्र बैग खोजने की बात कहकर शादी के लिए रवाना हो गए। जीआरपी ने तत्काल टीम गठित कर सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में एक महिला पर्यटक बैग को उठाते हुए दिखी। पर्यटक बैग को प्लेटफार्म पर स्थित एक स्टॉल पर रखवा गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैग को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है। दंपति को वापस लौटने पर बैग सौंप दिया जाएगा। दंपति ने जीआरपी का आभार जताया।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप