हल्द्वानी, खबर संसार। मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या को मिला कैमरा चुनाव चिन्ह, जाने प्रत्याशी को क्या मिला जी, हां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
मेयर प्रत्याशियों की देखे लिस्ट
जबकि मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची और घंटी जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के दस दावेदार चुनाव मैदान में है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप