Tuesday, January 14, 2025
HomeTech & AutoMotorola ने भारत में लांच किया Moto g9 पावर

Motorola ने भारत में लांच किया Moto g9 पावर

खबर संसार। मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना नया स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने मोटो जी9 (Moto g9) सीरीज़ के एक और मिड रेंज स्मार्टफोन मोटो जी 9 पावर को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। फोन की सबसे खास बात है इसकी 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी व 64 मेगापिक्सल का कैमरा।

Moto g9 पावर की कीमत और वैरिएंट

मोटो जी 9 (Moto g9) पावर फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका एक ही वैरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी लॉन्च किया है। भारत में इस वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, पहला- इलेक्ट्रिक वायलेट और दूसरा मेटलिक सेज। यह फोन बिक्री के लिए 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के ज़रिये पहली बार उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto g9 पावर का कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/1.79 है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। साथ ही, इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Aashram: Bobby और प्रकाश को कोर्ट ने भेजा नोटिस

Moto g9 पावर के फीचर्स

मोटो के इस ने फोन में 720×1640 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.8 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। प्रोसेसर के तौर पर यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 पर काम करेगा। डुअल-नैनो सिम सपॉर्ट वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिये 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Moto g9 पावर के स्पेसिफिकेशन्स

मोटो जी 9 पावर फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इसका वज़न 221 ग्राम है और इसकी मोटाई 172.14×76.79×9.66 एमएम है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.