खबर संसार देहरादून। राजधानी में एक बार फिर से स्पा पर पुलिस का डंडा! जी हा आज बसंत विहार एरिया में 9 स्पा पर पुलिस ने कार्यवाही की। जिसमे
9 स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में निम्न कमियां पाई गई। जिसमे काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है।स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की प्रोपर आईडी नहीं ली गई।ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं है। अनियमितताएं पाए जाने* पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 4 चालान एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 24 संयोजन पर 12,000/ रूपए धनराशि वसूली गई।
स्पा पर चला पुलिस का डंडा,9स्पा पर कड़ी कार्यवाही
लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एसएसपी ने स्पा पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद 9 स्पा सेंटर पर बड़ी कार्यवाही। चालान भीं किए किए गए पुलिस द्वारा। जी हा वसंत विहार क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के 04 चालान एवं 81 पुलिस के 24 संयोजन पर 12,000 /= वसूला गया।
शहर के 9 स्पा पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर की अनियमितताएं की शिकायतें प्राप्त होने स्पा सेंटर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दिए गए ,आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों के औचक निरीक्षण हेतु दो टीमें गठित की गई* गठित टीमों को प्राप्त *आदेश निर्देशों* से अवगत कर स्वयं के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रवाना किया गया