खबर संसार हल्द्वानी.MBPG में 7 नवंबर को होंगी पोलिंग. जी हा जिस तरह के निर्देश आये है उसके अनुसार तो ये पक्का है. हालांकि इससे पहले 5 को इलेक्शन की बात आ रही थी. तब खबर संसार में खबर फ्लैश आउट की थी कि पॉसिबल नहीं है सेकंड वीक और यह बात सच साबित हुई.
MBPG में 7 नवंबर को होंगी पोलिंग
पूरे प्रदेश में छात्र संघ निर्वाचन सरकारी अर्ध सरकारी कॉलेज में 7 नवंबर को होगा जारी हुए आदेश. जी हा आदेश जारी कर दिए गए हैँ जिसमे साफ लिखा हैँ सभी सरकारी अर्ध सरकारी प्राइवेट विद्यालयों मे छात्र संघ के चुनाव संप्पन करा लिए जाये. इसमें किसी तरह की कोताही ना वरती जाये.प्रोफेसर चंद्रदत्त सुंठा के आदेश से लेटर जारी किया गया है.