युवा कल्याण की तरफ से खेल महाकुंभ-2023 दिनांक 20 से 21 फरवरी तक राज्य स्तर पर बहुउद्देशीय क्रीडा बैडमिटन हॉल अंबाला देहरादून मे आयोजित आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी कु0 प्रेमा विश्वास ने राज्य स्तरीय पैरा बैडमिन्टन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व पैरा बैडमिन्टन की मिश्रित डबल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया।
उन्हें युवा कल्याण के डायरेक्टर एस0 के0 सिंह जी के हाथों मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कु0 प्रेमा विश्वास की इस उपलब्धि पर सूरजमल परिवार ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सूरजमल सावर्थिया एजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव श्री श्रीनिवास शर्मा जी ने अवगत कराया कि सामाजिक सरोकारों के लिए ट्रस्ट सदैव कार्य करता है और इस मिशन पर आगे भी कार्य करता रहेगा।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस