खबर संसार देहरादून। खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी 11 वे उत्तराखंड के नए सीएम चुने गए है विधन मंडल दल की बैठक में। ये आज ही शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी दो बार युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं श्री धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके।
इससे पूर्व बैठक में एक-एक करके विधायक आ रहे थे रेखा वर्मा भीरेखा वर्मा भी आई थी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जो बता रहे थे देश का विधान बड़ी चीज है माना जा रहा कि सबकी सहमति सीएम के लिए पूछे जाने की तैयारी चरम पर है पुष्कर सिंह धामी जिनका नाम भी सीएमरेश में बताया जा रहा है आ गए हैं सतपाल महाराज भी आ गए 2 मिनट रह गए हैं मीटिंग होने में मंथन चल रहा है अमृत किसेमिलेगा थोड़ी देर में क्लियर तीरथ सिंह रावत भी पहुंच चुके हैं सतपाल महाराज ने उनका अभिवादन किया 115 दिन राज करने के बाद रावत ने इस्तीफा दिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आ गए हैं रेखा आर्य भी आ गई है , यशपाल आर्य जी अजय भट्ट सांसद जी