खबर संसार रुद्रपुर.रेरा पर लगातार जारी है और हल्द्वानी गोलापर के किसान लगातार अपना संघर्ष जारी रखे हुए है महापंचायत की पूरी तैयारी कर ली गई है. किसान नेता बलजीत सिंह जो की युवा किसान संघर्ष समिति जो की गैर राजनीतिक संगठन है उनके संयोजक है उनकी टीम के सदस्य आज रुद्रपुर में तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क से मिल अपनी पीड़ा जाहिर करी. उन्होंने कहा जिस तरह डोईवाला में किसने की जमीन छीनी गई हल्द्वानी गोलापर में भी संभावना लग रही है क्योंकि सरकार ने जो की खबरों में छप रहा है कि 2662 हेक्टर जमीन निजी लोगो से ली जायेंगी सरकार इस पर स्पष्टीकरण करें. ताकि भ्रान्तिया दूर हो.
रेरा पर रार, हल्द्वानी के किसानों को मिल रहा बड़े संघठनों से मदद का वादा
Vedio देखे
इसी क्रम में आज युवा किसान संघर्ष समिति गैर राजनीतिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई तेजिंदर सिंह विर्क जी मुख्य सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा से मिला. उनके द्वारा हल्द्वानी से गई टीम को पूर्णतया अस्वस्थ किया गया की किसानों की लड़ाई में वह स्वयं भी प्रतिभाग करेंगे और महापंचायत होने पर संयुक्त मोर्चा की पूरी टीम हल्द्वानी हमारे पास हमें समर्थन देने आएगी और किसानो की लड़ाई में है पूरी तत्परता के साथ पूरी ताकत के साथ वह सहयोग देंगे.