नई दिल्ली, खबर संसार। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अब अहमदाबाद टेस्ट की पिच को लेकर भारत को खरी-खोटी सुनाई है।
बता दे भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच महज दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया था, ऐसे में पिच को लेकर काफी बहस चल रही है।
तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं बताया था, वहीं टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेटरों ने पिच का बचाव करते हुए कहा कि पिच में ऐसी कोई खराबी नहीं थी।