सेंट पीटर विद्यालय के 12वीं व 10वीं के छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित जी, हां सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान साहिबप्रीत कौर (95.8%) , द्वितीय गार्गी कोरंगा(95.2%), तथा रिमझिम अरोरा और प्रियंका नेगी (93.6%) अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं ।
दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान हीर एलानी व मसिराह(95.2%), द्वितीय स्थान पर आन्या घई व नवीन यादव (94.4%) , तथा अरुणिमा अब्राहम (93.8%) अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।
विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया
खुशी के इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अलेक्सांडर मोन्तेरो ने विद्यालय में 90% अंक से ऊपर लाने वाले 33 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया।
साथ ही मुख्यमंत्री खेल योजना में रुद्राक्ष नेगी और सिद्धि नेगी के छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया व उन्हें ढेर सारी बधाई दी । तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप