खबर-संसार नैनीताल। गुड़गांव से नैनीताल सपरिवार घूमने आए पूर्व आईएएस कृष्ण लाल उम्र 69 का आज अचानक देहांत हो गया यह पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। आज सुबह जब वह सपरिवार जाने को हुए तो वो अचानक बेहोश हो गए और गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें बीडी पांडे हॉस्पिटल ले जाया गया क्या जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस कृष्णा लाल उम्र 6 9 साल 16 जून को नैनीताल घूमने सपरिवार आए थे आज 21 जून की सुबह वह सब परिवार गुड़गांव को जा रहे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बॉडी का पोस्टमार्टम कर उनके परिवार को बॉडी सौंप दी गई है। इस मौके पर कई कांग्रेसी भी उनके साथ थे। उनका कांग्रेश के साथ गहरा संबंध बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कृष्ण लाल सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव भी रह चुके हैं। उनके निधन पर सरिता आर्य इत्यादि ने शोक व्यक्त किया। कांग्रेस के भी कई लोग इस मौके पर उपस्थित थे और उनके परिवार को सात बना दी।