खबर संसार, नई दिल्ली: तालिबान राज : Kabul Airport पर एक प्लेट चावल की कीमत 7500 रूपये। अफगानिस्तान में जबसे तालिबान राज आया है, लोगों का हाल ऐसा हो गया है कि वह न तो मरने में हैं, और न ही जीने में। वहां के लोग बेहद कठिनाई भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। और जल्द से जल्द देश छोड़ना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा अमेरिकी सैनिकों के पास है। जिससे लोग वहां पर अपने आप को सुरक्षित महसू कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के Kabul Airport पर महंगाई इस कदर है कि खाना भी बेहद महंगा हो गया है, वहां पर एक प्लेट चावल की कीमत 7500 रूपये (100 डॉलर) और एक बोतल पानी की कीमत 3000 रूपये (40 डॉलर) है। एयरपोर्ट पर करेंसी भी नहीं ली जा रही है, केवल डॉलर में भी भुगतान हो रहा है।
ये भी पढें- इनोवा कार हर की पैड़ी तक बह गई ।
Kabul Airport एयरपोर्ट पहुंचने में लगता है 5 से 6 दिन का समय
शहर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगभग 5 से 6 दिन का समय लग जाता है। क्यों ताबिलान लड़कों वहां के लोगों पर कड़ी नजर लगाए हुए हैं। लोग छुप-छुप कर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। Kabul Airport के अंदर चले भी गये तो वहां इतनी जगह नहीं है लोगों को वहां पर ठहराया जा सके। इसके लिए भी वहां पर लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार काबुल से अब तक 82,300 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं।
अमेरिका और ब्रिटेन की चेतावनी
अमेरिका और ब्रिटेन की सरकार ने Kabul Airport पर पर आतंकवादी हमला होने की आशंका व्यक्त करते हुए, अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है। लोगों से कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट क्षेत्र से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और अगले आदेश का इंतजार करें।