खबर संसार नैनीताल.जिसे समझा गुलदार वह निकला मुस्लिम युवक.जी हा ये अजीवगरीव मामला नैनीताल के बगड़ गांव का है जहां से कल खबर आ रही थी कि 23 साल की नवयुवती को गुलदार उठाकर ले गया जिससे अफरातफरी मच गई लेकिन आज जब मामले का खुलासा हुआ तो ये बात निकली. युवती मुस्लिम युवक के साथ एक होटल में पकड़ी गई.
जिसे समझा गुलदार वह निकला मुस्लिम युवक
पाठको को बताएं चले कि नवयुवती के गायब होने की खबर तेज़ी से वायरल हुई और चर्चा होने लगी युवती को गुलदार उठाकर ले गया जिसके बाद वन विभाग और रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाया लेकिन युवती का कोई अतापता नही चला। जा युवती के कपड़े, मोबाइल कवर जरूर मिला लेकिन खून का एक धब्बा भी नही मिला