Tuesday, March 25, 2025
HomeInternationalTrump परमाणु हमले का आदेश दे सकते है-व‍िपक्ष

Trump परमाणु हमले का आदेश दे सकते है-व‍िपक्ष

वॉशिंगटन, खबर संसार। अमेरिका के कैपिटल हिल (Capitol Hall) हिंसा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ विपक्ष ने नया मोर्चा भी खोल दिया है।

राजनीति में ट्रंप की विरोधी और हाउस ऑफ रिजप्रेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने आशंका जताई है कि सत्ता के आखिरी दिनों में ट्रंप परमाणु हथियार इस्तेमाल (एटमी हमले) कर सकते हैं। ट्रंप को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए नैंसी पेलोसी ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात की।

ट्रंप उठा सकते हैं परमाणु हमले का कदम

अमेरिका की जानी मानी नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सबसे बड़ी राजनीतिक विरोधी नैंसी पेलोसी को इसी तरह के परमाणु हमले की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा, ‘वो एक बहुत ही खतरनाक व्यक्ति हैं, उन्हें राष्ट्रपति के पद पर नहीं होना चाहिए। ये बहुत ही जल्द होना चाहिए। नैंसी पेलोसी ने आशंका जताई है कि अमेरिकी संसद की हिंसा से बौखलाए ट्रंप अपनी सत्ता के बचे हुए 11 दिनों में परमाणु हमले का कदम उठा सकते हैं।

न्यूयॉर्क के मेयर ने ट्रंप को बताया देशद्रोही

न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लासियो ने डोनाल्ड ट्रंप(Trump) पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. बिल दे ब्लासियो ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप (Trump)को जाना होगा. जो भी देशद्रोही हैं और अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। जो अपने ही देश के खिलाफ फसाद करे, उसकी उंगली परमाणु बटन पर नहीं होनी चाहिए।

नैंसी पेलोसी ने सदस्यों को लिखी एक चिट्ठी

नैंसी पेलोसी ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सदस्यों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘एक अस्थिर राष्ट्रपति को सैन्य शत्रुता शुरू करने या परमाणु मिसाइल दागने के लिए ‘लॉन्च कोड’ तक पहुंच रोकने या परमाणु हमले का आदेश देने से रोकने के लिए जरूरी एहतियातों पर चर्चा करने के लिए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले के साथ बात की.’

ट्रंप ने नहीं दिए हैं ऐसे कोई संकेत

ऐसे वक्त में जब अमेरिका से लेकर दुनिया के कई देश अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप(Trump) की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं. ऐसे वक्त में क्या ट्रंप परमाणु हमले जैसा कोई कदम उठा सकते हैं, वो भी तब जब उनके कार्यकाल के गिनते के ही दिन बचे हैं. हालांकि ट्रंप ने हाल फिलहाल में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वो किसी तरह का युद्ध कर सकते हैं या फिर दुश्मन देशों के खिलाफ परमाणु युद्ध छेड़ सकते हैं.

दुश्मन देशों को सता रहा है डर

अमेरिका से 11 हजार किलोमीटर दूर, अमेरिका के दुश्मन देशों में से एक उत्तर कोरिया को परमाणु हमले का डर जरूर सता रहा है.शायद इसीलिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु कार्यक्रम में तेजी लाने का आदेश अपने सैन्य अधिकारियों को दिया है

इसे भी पढ़े – टोनी उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष तो सुमन महिला जिलाध्यक्ष बनीं

उत्तर कोरिया की सत्ताधारी पार्टी वर्कर्स पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों को कहा है कि पानी के नीचे लॉन्च होने वाली न्यूक्लियर मिसाइलें तैयार की जाए, परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बियां विकसित हो और जासूसी सैटलाइट्स का निर्माण हो. इसके साथ ही किम ने 15 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली मिसाइलों को तैयार करने का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.