Sunday, June 11, 2023
spot_img
spot_img
HomeTech & Auto14 जून तक फ्री में अपडेट कराये Aadhar card, UIDAI दे रही...

14 जून तक फ्री में अपडेट कराये Aadhar card, UIDAI दे रही है मौका

Aadhar card सिर्फ हमारी पहचान का जरूरी दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि इसके बिना कोई भी वित्तीय काम करना मुश्किल है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसका अपडेट होना अपने आप में ही अनिवार्य हो जाता है। UIDAI ने अपने ट्वीट के जरिए आधार कार्ड से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सांझा किया है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बिना शुल्क के 14 जून 2023 तक आधार अपडेट कराने की सुविधा दी है।

आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के अनुसार निवासी आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष पूरे होने पर Aadhar card में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार पहचान का प्रमाण (पीओआई) प्रस्तुत करके अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने अपने ट्वीट में बताया है कि आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए अब कार्ड धारकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ये फ्री सेवा 15 मार्च से लेकर 14 जून 2023 तक जारी रहेगी। अथॉरिटी की ओर से भी कार्डधारकों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है। अब इस काम में तेजी लाने के मद्देनजर सेवाओं को मुफ्त कर दिया गया है।

कैसे करें अपडेट?

आप दो तरीके से अपना Aadhar card अपडेट कर सकते हैं।

स्थायी नामांकन केंद्र पर जाकर: uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और वहां पर “Locate Enrolment Center” पर क्लिक करके पास का एनरोलमेंट सेंटर खोजें।

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए एक तरीका आधार पोर्टल है। आधार कार्ड होल्डर को अभी तक अपने कार्ड में किसी भी तरह का कोई अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन 25 रुपये और ऑफलाइन 50 रुपये का शुल्क देना होता था। यानी अगर आप आधार केंद्र (Aadhaar Center) पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट कराते थे तो 50 रुपये चार्ज लगता था। वहीं इस काम को अगर Aadhaar Portal के जरिए करते थे तो फिर 25 रुपये की फीस देनी होती थी। इसे अब तीन महीने के लिए फ्री कर दिया गया है।

दूसरा तरीका सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) है। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का ऑनलाइन उपयोग करके: uidai।gov।in पर “Update Aadhaar Details (Online)” पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आधार कैसे करें अपडेट

1. uidai.gov.in पर जाएं

2. ‘My Aadhaar’ टैब पर जाए और ‘Update Demographics Data and Check status’ पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। वहां आपको https://myaadhaar।uidai।gov।in पर क्लिक करना होगा।

4. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।

5. लॉग इन करने के बाद, ’Update Aadhaar Online’ सेलेक्ट करें। ऐसा करने के बाद आपको कई दिशानिर्देश मिलेंगे। आप उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें और ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें।

6. वह डेटा फिल्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा। ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें।

7. सही जानकारी डालने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करें।

8. इसके बाद आप भुगतान पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहां आपको पता अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

Aadhar card अपडेट करते समय ये जरूरी है कि आधार कार्ड पर दी गई जानकारी पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए। इसमें कोई भी गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है। ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर विजिट करना होगा। UIDAI के अनुसार, आप आसानी से डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल) देकर अपडेट करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.