खबर संसार हल्द्वानी.लोहड़ी का जश्न फायरिंग करके मनाना पड़ा भारी जाना पड़ा जेल जी हा लोहड़ी पर्व के दौरान कई जगह जश्न के रूप में लोहड़ी मनाई गई, लिहाजा दमदार रुतवे वाले लोगों ने दर्जनों जगह इस अवसर पर फायरिंग भी की, लेकिन जस्मीत का फायरिंग विडिओ फेसबुक पर वायरल हो गया. लिहाजा लाइसेंस कैंसिल हो गया. लाइसेंस भी पिता के नाम पर था आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक जसमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
लोहड़ी का जश्न फायरिंग करके मनाना पड़ा भारी जाना पड़ा जेल
आरोपी के कब्जे से फायरिंग में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर पुलिस ने बरामद कर ली है। जांच में पता चला कि जिस रिवॉल्वर से आरोपी ने फायरिंग कि है उसका लाइसेंस आरोपी के पिता के नाम पर है।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आम जनता से अपील कि है की किसी भी प्रकार के असलहों का खुलेआम प्रदर्शन या हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है और जान-माल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी




