Thursday, December 12, 2024
HomeFoodHP, इंडेन और भारत गैस के ग्राहकों को बड़ी राहत! 

HP, इंडेन और भारत गैस के ग्राहकों को बड़ी राहत! 

नई दिल्ली, खबर संसार। एचपी (HP), इंडेन (Indane) और भारत गैस (Bharat Gas) के कस्टमर के लिए राहत भरी खबर है। आप बड़ी आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinders) को बुक कर सकेंगे। बुकिंग में अब कोई परेशानी नहीं होगी।

ग्राहक चुटकियों में एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्सएप (Whatsapp) और एसएमएस (SMS) के जरिए कर सकते हैं। गैस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के आराम के लिए कई सुविधाएं देती हैं।

जानें कैसे करें बुकिंग

ग्राहक गैस एजेंसी या डीलर से संपर्क करके बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर जाकर गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं या फिर कंपनी के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजकर एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए इंडेन, एचपी और भारत के ग्राहक एलपीजी सिलेंडर आसानी से बुक किया जा सकता है।

Indane कस्टमर्स: इंडेन के ग्राहक 7718955555 पर कॉल करके LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं. आप व्हाट्सएप पर REFILL लिखकर 7588888824 पर भेजकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही संदेश भेजना होगा।

Bharat Gas कस्टमर्स: भारत गैस ग्राहकों को गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 1800224344 से BOOK या 1 टाइप कर भेजना होगा। इसके बाद, आपका बुकिंग रिक्वेस्ट गैस एजेंसी द्वारा स्वीकार किया जाएगा और आपको अपने व्हाट्सएप नंबर पर accepted का अलर्ट मिलेगा और आपका काम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-जुलाई से बदल जाएगा आपका pay scale, डेडलाइन जारी

HP कस्टमर्स: ग्राहक 9222201122 पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजकर एचपी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजें। इस नंबर पर आपको कई अन्य सेवाओं की जानकारी भी मिलती रहेगी। HP कस्टमर्स अपने एलपीजी कोटा, एलपीजी आईडी, एलपीजी सब्सिडी आदि के बारे में भी यहां मैसेज भेज कर पता लगा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.