जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का करीबी एजाज इसार मारा गया जी, हां जैश ए मोहम्मद के सेंट्रल सूरा के सदस्य और टॉप कमांडर अब्दुल एजाज इसार की अज्ञात कारणों से कल सुबह (2 जून) को 10:30 बजे मौत हो गई। ये मसूद अजहर का करीबी था। अब्दुल ऐज़ाज़ इसार जैश के सेंट्रल सूरा के सदस्य के अलावा PoK के गिलगिट बलिटिस्टान प्रांत के टैंगर इलाके में स्थित जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्प मरकज तालीम का भी प्रमुख था।
कल रात 8 बज कर 48 मिनट पर जैश के ध्वस्त हेडक्वार्टर मरकज़ सुभानल्लाह में अब्दुल एजाज इसार का नमाज़ ए जनाज़ा हुआ, जिसके बाद इसे मरकज सुभानल्लाह के परिसर ने ही दफन कर दिया गया। जहां 7 मई को भारत की स्ट्राइक में मारे गए मसूद अजहर के परिवार वालों को दफन किया गया था।
पाकिस्तान से था अब्दुल ऐज़ाज इसार का संबंध
अब्दुल एजाज इसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भक्कर जिले का रहने वाला था और 90 के दशक से मसूद अज़हर के साथ जुड़ा हुआ था। अब्दुल ऐज़ाज़ इसार मसूद अज़हर के करीबियों में एक था और इसकी ज़िम्मेदारी गिलगिट बैलिटिस्तान में जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्प की देखरेख करना, आतंकियों की ट्रेनिंग करना और गिलगिट बैलिटिस्तान ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को जिहाद का पाठ पढ़ा कर जैश में भर्ती करना था।
इसे भी पढ़े-महाराष्ट्र संकट पर बड़ा फैसला, अब 5 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए