UPI से पेमेंट पर सरकार देगी बंपर डिस्काउंट, कैसे होगा आप को फायदा जी, हां देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की अहम भूमिका है। यूपीआई ने लेनदेन को इतना सरल बना दिया है कि आज के समय में रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर रिक्सा चालक UPI के जरिये पेमेंट कर रहे हैं। UPI की सफलता ने दुनिया को भी हैरान कर दिया है। इसके चलते अब आप कई देशों में यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।
भारत में यूपीआई से करोड़ों लोग रोजना लेनदेन कर रहे हैं। रोज यह संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लॉन्च कर सकती है। सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है। सरकार ऐसा प्लान बना रही है। जिसमें 100 रुपये की खरीदारी पर यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहक से 98 रुपये लिए जाएं। यानी ग्राहक को 2 फीसदी का कैश बैक दिया जाएगा।
UPI ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा सस्ता
दरअसल, उपभोक्ता मंत्रालय ऐसे प्लान पर काम कर रहा है। जिससे UPI ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा सस्ता और फायदेमंद हो जाएगा। इसका मकसद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और ग्राहकों को डायरेक्ट लाभ देना है। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है। जिसे (MDR) कहा जाता है। यानी अगर आप किसी चीज के लिए 100 रुपये का भुगतान करते हैं तो दुकानदार को सिर्फ 97-98 रुपये मिलते हैं।
जबकि UPI के जरिए भुगतान करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है। जिससे दुकानदार को कुल 100 रुपये मिलते हैं। कई बार खरीदार इस अतिरिक्त लागत को स्वयं लेते हैं, लेकिन कुछ ग्राहकों से ही वसूलते हैं। कुल मिलाकर सरकार ऐसी बचत को सीधे उन उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के तरीके तलाश रही है जो यूपीआई के जरिए पेमेंट करने का विकल्प चुनते हैं।
जून 2025 में होगा अंतिम निर्णय
जानकारी के मुताबिक, सरकार इस योजना पर अमल से पहले जून 2025 में ई-कॉमर्स कंपनियों, बैंकों,नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India – NPCI), पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और उपभोक्ता संगठनों के साथ विचार-विमर्श करेगी। इसके बाद योजना की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।
हालांकि, पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया UPI और रूपे डेबिट कार्ड पर MDR लागू करने की मांग कर चुकी है, लेकिन सरकार अभी इसे मंजूरी नहीं दे रही है। NPCI के नए नियम के मुताबिक, 16 जून 2025 से UPI पेमेंट सिर्फ 15 सेकंड में पूरा हो जाएगा। मौजूदा समय में पेमेंट पूरा होने में 30 सेकंड लगते हैं। इससे डिजिटल ट्रांजैक्शन का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।
इसे भी पढ़े-महाराष्ट्र संकट पर बड़ा फैसला, अब 5 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए