Wednesday, March 19, 2025
HomeBusinessकुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e”...

कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग

खबर संसार रुद्रपुर.कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग. जी हा महिंद्रा का बड़ा धमाका सिंगल चार्ज में 500 Km चलने वाली ई.कार लॉन्च 7 एयरबैग से सुरक्षा भी बेजोड़ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिग मैं0 कुमार आटोव्हील्स प्रा0लि0, किच्छा बाईपास रोड रूद्रपुर में आज दिनांक 08.02.2025 को मुख्य अतिथि एवं कम्पनी के सीएमडी  शिव कुमार अग्रवाल जी, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, निदेशक सौरभ अग्रवाल, निदेशक श्रीमती रुक्मण अग्रवाल निदेशक श्रीमती सरीन अग्रवाल शुभम अग्रवाल जी एवं महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.

कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग

इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबन्धक सेल्स श्री विपिन पाण्डे एवं प्रबन्धक तारिक शम्सी द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होनें बताया कि इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में महिंद्रा ने अपनी नई कार “XEV 9e” एवं “BE 6” लॉन्च कर खलबली मचा दी है। कार की खुबियों के बारे में बताया कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिकल एसयूवी “XEV 9e 5 सीटर की कीमत रू0 21.90 से रू0 30.50 लाख है। यह 4 वेरिएंटस और 1 गियरबाक्स विकल्पों में उपलब्ध है। यह कार सात एयरबैग्स के साथ आती है.

यह 4 वेरिएंटस और 1 गियरबाक्स विकल्पों में उपलब्ध

बताया कि कार एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम से लैस है, जिसकी वजह से यह कार 20 प्रतिशत चार्ज से 80 प्रतिशत होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लेती है। यह सिर्फ छह सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें ट्रिपल स्क्रीन दी गई है और साथ ही इंफोटेनमेंट की भी शानदार सुविधाएं हैं। कार हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर के साथ आती है, जिससे कार का साउंड सिस्टम शानदार अनुभव देता है। कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और कार में पांच रडार्स और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम दिया गया है। जिससे कार में यात्रा का अनुभव बेहद सुरक्षित रहने वाला है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में स्पेस का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से कार में सफर काफी आरामदायक रहेगा। कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ग्लास रूफ भी दिया गया है। कार में ऑटो पार्क की भी सुविधा है, जो इस कार को बेहद खास बनाती है। कार को एक शानदार और मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है। एक्सटीरियर में कनेक्टेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शानदार लोगो, 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

कार में पांच रडार्स और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम

महिन्द्रा BE 6 की कीमत 18.90 से 26.90 लाख है। महिंद्रा BE 6 के पैक थ्री में सोनिक स्टूडियो, एक पैनोरमिक सनरूफ, डैशबोर्ड पर फैली 43 इंच की स्क्रीन और लाइवयोरमूड प्रीसेट थीम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इस पैक में रेंज, एवरीडे और रेस नाम से तीन ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा, पैक में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।कम्पनी के निदेशकों ने कम्पनी के अभी तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। कहा कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इण्डिया के टाप डीलर्स में होती है। उनके द्वारा महिन्द्रा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेगे। “XEV 9e” का 7 सीटर वेरिएंट भी जल्द ही लांच होगा।इस अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी एवं इन्श्योरेन्स व फाईनेन्स कम्पनी के अधिकारी व शोरूम के कर्मचारीगण सहित शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.