नई दिल्ली, खबर संसार। क्या आप जानते हैं कि क्या होता है ये DAC नंबर (4 digit) और इसके क्या फायदे हैं। जब भी आप अपने घर पर सिलेंडर मंगवाते हैं तो आपको इन नंबर की जरूरत पड़ती है। आइए आज हम आपको इस नंबर के बारे में डिटेल में बताते हैं।
बता दें इस नंबर (4 digit) के जरिए ही आपका सिलेंडर घर पर डिलीवर होता है। इस नंबर की जरूरत सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए होती है। इस नंबर से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस नंबर के बिना आपका सिलेंडर नहीं मिलता है तो यह एक बहुत ही जरूरी नंबर है।
इसे भी पढ़े- सीएम का ऐलान 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन
इंडियन ऑयल ने ट्वीट करके इस नंबर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘क्या आप जानते हैं जब भी आप इंडेन सिलेंडर के रिफिल के लिए बुक करते हैं तो हमेशा एक यूनिक DAC (4 digit) जनरेट होता है? डिलिवरी प्रोसेस को पूरा करने के लिए डीएसी डिलिवरी ब्वॉय को यह कोड बताएं। आपकी बेहतर सेवा में हमारी मदद करें।’
क्या है यह DAC कोड?
DAC का पूरा नाम डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड है जब आप सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको SMS के जरिए एक नंबर मिलता है। इस नंबर का इस्तेमाल ओटीपी की तरह किया जाता है। जब कोई आपके घर पर सिलेंडर देने आता है तो आपको यह कोड उस व्यक्ति को बताना होता है। यह 4 डिजिट (4 digit) का कोड होता है। इसको ग्राहकों के फोन पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाता है।
आखिर क्या हैं इस कोड के फायदे?
अगर ग्राहकों के पास यह कोड नहीं होगा तो आपको सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। कोड मिलने के बाद ही आपको सिलेंडर मिलेगा। बता दें इस कोड की वजह से सप्लायर इसको ब्लैक में नहीं बेच पाते हैं। आपके सिलेंडर की डिलीवरी के समय यह कोड आपको मिल जाता है।