खबर संसर, हरिद्वार: कुंभ – महंत Lakhan Giri महाराज का कोरोना से निधन हो गया। कुंभ मेले में शामिल अब तक कई लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, तो कई लोगों को अब तक कोरोना से निधन हो चुका है।
इस बीच श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत Lakhan Giri महाराज का कोरोना से निधन हो गया। वह ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में वाहन शिफ्ट होने पर नहीं काराना होगा Re-Registration
साधु समाज में शोक की लहर
महंत Lakhan Giri की मौत की खबर पहुंचते ही साधु समाज में हाहाकार मच गया शोक की लहर दौड़ पड़ी। कुंभ मेले में फैले कोरोना से महंत Lakhan Giri सहित मरने वाले साधुओं की संख्या अब तक पांच हो गई है। दरअसल देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
24 घंटे में रिकार्ड नए मामले 6054
कोरोना संक्रमण के चलते चार धाम मंदिरों के पुजारियों को ही केवल यहां पूजा करने की इजाजत होगी। इससे पहले कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित कर दी गई है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के लिए 10 मई से यात्रा शुरू होनी थी। बुधवार को उत्तराखंड में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। बुधवार को राज्य में 6054 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,68,616 हो गई है।