मुबई, खबर संसार। सोना (gold) नवरात्र में सस्ता हो गया है। अगर आप नवरात्र को स्पेशल और यादगार बनाना चाहते है तो आज ही सोने की खरीदारी कर लें। क्योंकि इस समय सोने (gold) की कीमतें अब एक लेवल पर आकर अटक गई हैं।
बता दें कि बीते कई हफ्तों से कीमतें 46,400 के आस-पास ही घूम रही हैं। चांदी में भी सोमवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। चांदी सोमवार को 850 रुपये प्रति किलो गिरकर बंद हुई थी।
बीते सोमवार को एमसीएक्स पर सोने (gold) के जून वायदा में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। सोना इंट्रा डे में 46777 तक भी पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसमें अचानक बिकवाली शुरू हो गई, अंत में सोना करीब 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सोना एक बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार कर रहा है।
पिछले हफ्ते सोने की ये रही कीमत
दिन सोना (gold) (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम
सोना करीब 10,000 रुपये सस्ता हुआ
2020 यानी पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
पिछले साल सोने (gold) ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना मैक्सिमम रिटेल प्राइज (एमसीएक्स) पर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
इसे भी पढ़े- Navratri 2021: ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें विधि
तो वही खुदरा बाजार में सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद (एमसीएक्स) पर चांदी में भी ज्यादा हलचल नहीं है। एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा सोमवार को 850 रुपये प्रति किलो टूटकर 66128 रुपये पर बंद हुआ था। आज इसमें चौथाई परसेंट से भी कम की तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। बीते हफ्ते चांदी 2400 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है।