खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा.शहर के बस और रेलवे स्टेशन पर ATS का सघन चैकिंग अभियान. जी हा देश मे पुलवामा हमले के बाद से ही हर राज्य मे हाई अलर्ट कर रखा हाई ऑपरेशन सिंदूर भले ही रुक गया हो लेकिन राज्य अपने अंदर की सीमाओं को सुरक्षित रखने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुलवामा हमले के बाद से ही सूबे के मुखिया धामी ने भी सभी सुरक्षा एजेंसियो को सतर्क कर रखा हैं साथ ही राज्य के संवेदनशील क्षेत्रो मे चैकिंग अभियान और सत्यापन प्रक्रिया मे भी तेजी लाने के आदेश अधिकारियो को दिए गये हैं।
शहर के बस और रेलवे स्टेशन पर ATS का सघन चैकिंग अभियान
इसी कड़ी मे उधम सिंह नगर के कप्तान मणिकांत के निर्देशन मे आज ए टी एस अर्थात एंटी टेररिस्ट स्क्याड के कमांडो की टीम आज किच्छा पहुंची और रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन मे चैकिंग अभियान चलाया और वहा मौजूद इंचार्ज से सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी भी जुटाई। साथ ही बस स्टेशन परिक्षेत्र का जायजा भी लिया। इस दौरान कमांडो टीम के साथ किच्छा पुलिस भी साथ रही।