जिला विधिक प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जनपद नैनीताल स्तर पर यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता हेतु 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में नवांगतुक एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन एवं डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में आज सड़क सुरक्षा सह जन-जागरुकता अभियान के समापन के अवसर पर थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर द्वारा सेंट जोसेफ पब्लिक मैं जाकर अध्यनरत स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन में हेलमेट एवम चौपाइयां वाहन में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने, यातायात प्रतीक चिन्हो एवं यातायात लाइटो की महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसके अलावा अध्यनरत स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थो के सेवन से जीवन में होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर सजग करते हुए कभी नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही नशीले पदार्थो के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना अपने नजदीकी थाना पुलिस एवं जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 97192 91929 एवं 75190 51905 पर गोपनीय रूप से देने हेतु बताया गया।
कालाढूंगी में चलाया गया अभियान
थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में आज महिला उप निरीक्षक नीशु गौतम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी में जाकर यातायात नियमों के बारे जागरूक करने के अलावा महिला सुरक्षा के क्रम में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/ बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के संबंध में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस