Wednesday, April 23, 2025
Homeस्कूलआनंदा अकादमी के प्रांगण में ’विज्ञान दिवस’ का आयोजन

आनंदा अकादमी के प्रांगण में ’विज्ञान दिवस’ का आयोजन

खबर संसार हल्द्वानी आनंदा अकादमी के प्रांगण में ’विज्ञान दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्याार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। विद्यालय प्रबंधक  भूपेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा विज्ञान दिवस के बारे में बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम ‘विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ तय की गई है। इस दिन का मकसद विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है

आनंदा अकादमी के प्रांगण में ’विज्ञान दिवस’ का आयोजन

विज्ञान दिवस का आयोजन 2 वर्गों में हुआ। कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हर्शिल भनवाल द्वितीय स्थान पर काजल एवम् मानवी तथा तृतीय स्थान पर आयुषी एवम् नंदिनी रहे।वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अरहान, द्वितीय स्थान पर हर्ष एवम् खुश जोशी तथा तृतीय स्थान पर वागीशा एवम् अंकिता रहे। तमन्ना सनवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्देशिका दीक्षा बिष्ट के निर्देशन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट शिक्षक दीपक नाथ, दीपा पांडे, जयश्री नेगी, निशा मेहरा आदि ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.