हल्द्वानी खबर-संसार।पर्यटकों की कार गुलाब घाटी से गिरी,पुलिस ने दिखाई तत्परता।जी हा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! जी हा जिस तरह गुलाब घाटी से गाड़ी नीचे को गिरी है वो भी उल्टी उस दृश्य को देख ही कपकपी सिरहन सी होने लगी। बाबा की कृपा से परिवार बच गया है हालाकि फ्रैक्चर इत्यादि पति पत्नी को आया है बच्चों को हल्की फुल्की चोट! इधर काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक अपनी टीम के साथ सूचना मिलते ही पहुंच फैमिली को रेस्क्यू कर,बृजलाल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिलाया। चूंकि पत्नी भी डॉक्टर है उपचार के बाद सभी लोग दिल्ली को रवाना हो गए। एस ओ प्रमोद पाठक ने बताया कि उन्होंने जब छोटी बच्ची को उठाया तो बच्ची बार बार कह रही थी पापा को चोट, पापा को चोट,उनके कान में अभी भी गूंज रहे शब्द। फिलहाल फैमिली को सुरक्षित रेस्क्यू कर ईलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा देने की उन्हें संतुष्टि है।
पर्यटकों की कार गुलाब घाटी से गिरी,पुलिस ने दिखाई तत्परता
बताए चले कि नैनीताल पुलिस की तत्परता से दर्दनाक सड़क दुर्घटना में घायल एक परिवार के तीन पर्यटकों को किया रेस्क्यू,कर जान बचाई। घटना का समय 5 से 6 के बीच का बताया जा रहा है।जब सायं दिल्ली से कैंची धाम मंदिर के दर्शन करने आए तीन पर्यटक वापस लौट रहे थे। लौटते समय उनकी आई-20 कार अचानक काठगोदाम के गुलाबघाटी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों व राह चलते लोगों द्वारा काठगोदाम पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से वाहन में संवार एक परिवार के तीन लोग मोहित मिश्रा पुत्र विजय शंकर निवासी डी-11, संजय मोहल्ला, भजनपुरा नोएडा दिल्ली, प्रीति मिश्रा पत्नी मोहित , जितिशा मिश्रा पुत्र मोहित मिश्रा निवासी उपरोक्त को रेस्क्यू किया गया। गंभीर रूप से घायल परिवार को थाने के सरकारी वाहन से ब्रज लाल अस्पताल हल्द्वानी लाकर तत्काल भर्ती कराया गया। जिन्हें उपचार कराकर उनकी जान बचाई जा सकी।पुलिस टीम में,फिरोज आलम, प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम।,एएसआई मनोहर सिंह,एएसआई अरविंद सिंह,लोकेश, संतोष, प्रमोद,करतार