खबर संसार, नई दिल्ली: इन वस्तुओं को छूने मात्र से क्यों लगता है, current क्या आपको पता है कि हमें कभी-कभी किसी भी चीज बिना किसी इलेक्ट्रिक सामान को छूने मात्र से ही अचानक current लग जाता है।
जिसका असर हमारे शरीर में कुछ समय के लिए रहता है और वह हिस्सा कुछ समय के लिए सुन्न हो जाता है। तो हर एक के मन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर से माजरा क्या है।
अचानक झटका लगने के कारण
प्रायः हम देखते हैं कि कहीं भी किसी बिना इलेक्ट्रिक वस्तु के ही हमें अचानक current लग जाता है। विश्व में हर चीज एटम्स से बनी है। इसलिए लोगों में इलेक्टॉन, प्रोटोन्स और न्यूटॉन्स होते हैं। प्रायः हमारे शरीर में इलेक्टॉन और प्रोट्रोन्स बराबर मात्रा में होते हैं। लेकिन कभी-कभी ये मात्रा डिशबैलेंस हो जाती है। इसलिए इलेक्टॉन्स के इस प्रवाह के कारण शरीर में करंट लगता है।
ये भी पढ़ें – खुशखबरी- भारत में आ गई है तूफानी Scooty
दूर से लग सकता है करंट
हम देखते हैं कि कभी-कभी इलेक्टॉन्स का प्रवाह डिसबैलेंस होता है तो हम जिस भी वस्तु को टच करते हैं तो हमारे शरीर से निगेटिव इलेक्टॉन्स बाहर निकल जाते हैं क्योंकि उस वस्तु में पॉजिटिव इलेक्टॉन्स होते हैं।
उस वक्त दोनों के मिलने से हमे current लगता है। कभी कभी हम किसी चीज को छूते नहीं है लेकिन उसके नजदीक होते हैं उस वक्त भी कुछ इंच की दूरी पर हमें करंट लग जाता है।