Sunday, October 6, 2024
HomeBusinessAmazon ने अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की

Amazon ने अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की

नई दिल्ली, खबर संसार। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने भारत में पहली बार अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। उसकी कीमत भी कम है।

Amazon Basics Fire TV Edition Ultra-HD TV को भारत में दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वाले टीवी की कीमत 34,999 रुपये है।

इसे भी पढ़े- Sapna Choudhary का डांस करते हुए वीडियों हुआ वायरल

दोनों ही टीवी ऐमजॉन की साइट पर मौजूद हैं और आप इन्हें 50 इंच (AB50U20PS) और 55 इंच (AB55U20PS) नाम से देख सकते हैं। ऐमजॉन के इन दोनों टीवी में फीचर्स की भरमार है, जो कि 4K HDR LED डिस्प्ले पैनल, Dolby Vision, Dolby Atmos समेत कई अन्य रूपों में है।

इन कंपनियों से मुकाबला

Amazon Basics Fire TV Edition Ultra-HD TV की भारत में Xiaomi, Hisense, Vu और TCL समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल 4K smart TV सेगमेंट के प्रोडक्ट्स से मुकाबला होगा। दरअसल, ऐमजॉन ने एंट्री लेवल 4k टीवी सेगमेंट को टारगेट किया है, जिसमें कम दाम के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।

कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ

AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV की स्पेसिफिकेशंस
भारत में पहली बार लॉन्च ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही ये दोनों टीवी एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ हैं।

ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर लगे हैं। ऐमजॉन की मानें तो इन दोनों टीवी में quad-core Amlogic प्रोसेसर लगा है। इन टीवी का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज तक है और कंपनी का दावा है कि इन्हें 178 डिग्री ऐंगल तक देख सकते हैं।

मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV में तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट्स लगे हैं। ये दोनों टीवी Alexa वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही टीवी में आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत अन्य ऐप डाउनलोड कर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं।

बाकी ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए यह टीवी खास तो है ही। आप अगर 30-35 हजार के रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन बेसिक्स टीवी को अपनी पसंद बना सकते हैं।

ये ीी

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.