Sunday, February 9, 2025
HomeBusinessAirtel के 89 रूपये वाले प्‍लान में 30 दिन तक फ्री में...

Airtel के 89 रूपये वाले प्‍लान में 30 दिन तक फ्री में देखें Amazon प्राइम वीडियो

नई दिल्‍ली,  खबर संसार। एयरटेल (Airtel) ने ऐमेजॉन की साझेदारी में 89 रुपये की शुरुआती कीमत पर नए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशनल प्लान्स लॉन्च किए हैं। ऑफर के मुताबिक, अब एयरटेल के सभी बंडल्ड प्रीपेड प्लान्स में ऐमेजॉन प्राइम  वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा।

ऐमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, सिंगल-यूजर मोबाइल-ओनली प्लान है। इससे यूजर्स ऐमेजॉन प्राइम वीडियोज को SD क्वालिटी में स्ट्रीम कर पाएंगे।

ये है नए प्‍लान

नए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान्स के बारे में आपको बताएं तो ( Airtel) कंपनी ने दो ऐसे प्लान्स उतारे हैं। पहला 89 रुपये वाला प्लान इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन 28 दिन के लिए मिलेगा। साथ ही इस प्लान में 6GB डेटा, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Prime Video Mobile Edition
Airle ने लांच किए नए प्‍लान।

वहीं, दूसरा प्लान 299 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS और 28 दिन के लिए ऐमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन मिलेगा।

इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है. साथ ही यहां फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

साथ ही आपको बता दें अगर आप 30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को कंटिन्यू करना चाहेंगे तो आपको 89 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा।

इसे भी पढ़े- Trump पर लागू हुआ महाभियोग, ये-ये सुविधाएं छिनेंगी?

इस प्लान की खुद की कोई वैलिडिटी नहीं है। ये एक डेटा वाउचर है। ऐसे में इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के फायदे केवल 28 दिन के दिए मिलेंगे और 6GB डेटा समेत बाकी के फायदे आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक मिलेंगे।

कुछ प्रीपेड प्लान्स की बात करें जिनमें ऑफर के तहत प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलेगा तो इनकी लिस्ट में 598 रुपये, 399 रुपये, 249 रुपये, 219 रुपये, 698 रुपये, 449 रुपये, 379 रुपये और 149 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। ऑफर का लाभ सभी बंडल्ड प्रीपेड प्लान्स में मिलेगा।
RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.